हिंदी
स्कूलों में हवाई हमले से बचाव और सुरक्षा के उपायों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
मॉक ड्रिल ट्रेनिंग लेते बच्चे (सोर्स- इंटरनेट)
बरेली: जिले में बुधवार को केंद्र सरकार के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। नैनीताल रोड स्थित श्री गुलाबराय मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के तहत हवाई हमले से बचाव और सुरक्षा के उपायों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सुबह प्रार्थना के बाद शिक्षकों ने कक्षाओं में विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से सुरक्षा संबंधी वीडियो और पीपीटी दिखाईं। उन्हें मॉक ड्रिल की प्रक्रिया को मौखिक रूप से समझाया गया। सायरन बजते ही बच्चों ने मॉक ड्रिल में भाग लिया और सुरक्षा के उपायों को व्यवहारिक रूप से सीखा।
विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि रात आठ बजे से ब्लैक आउट के दौरान घरों में क्या सावधानियां बरतनी हैं, और आपातकाल में अपने व परिवार के सदस्यों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करनी है। इसी तरह शहर के अन्य स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक किया गया।
इसके अलावा, पीलीभीत बाईपास स्थित फीनिक्स मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन कर मॉल के कर्मचारियों और आगंतुकों को आपात स्थिति में बचाव के उपाय बताए गए। बरेली जंक्शन, रोहिलखंड डिपो और सेटेलाइट बस अड्डे पर भी सिविल डिफेंस के सहयोग से मॉक ड्रिल और जागरूकता अभियान चलाया गया।
रात आठ बजे से दस मिनट के लिए पूरे जिले में ब्लैक आउट किया जाएगा। इससे पहले सायरन बजेगा। प्रशासन ने नागरिकों, दुकानदारों और वाहन चालकों से अपील की है कि इस दौरान सभी लाइटें बंद रखें। सड़कों पर चल रहे वाहन अपनी हेडलाइट्स भी बंद रखें। एसएसपी अनुराग आर्य खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी छह हाईवे पर शाम सात बजे से रात नौ बजे तक विशेष पेट्रोलिंग की जाएगी।
डीएम ने जनता से देशहित में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सभी नागरिक 10 मिनट के लिए सभी प्रकार की लाइटें बंद रखें। यह कदम आपदा के समय तैयारियों को परखने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।