Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki: मामूली कहासुनी को लेकर हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर फायरिंग, 2 घायल

यूपी के बाराबंकी में मंगलवार देर रात दो पक्षों में फायरिंग की बड़ी वारदात सामने आयी है। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी और दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Barabanki: मामूली कहासुनी को लेकर हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर फायरिंग, 2 घायल

Barabanki: जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात फायरिंग की वारदात सामने आयी है। हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने को लेकर दो पक्षों पर में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासनी झड़प में बदल गई और अचानक गोलियों की गूंज में बदल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया  और एक अन्य सहित गोली चलाने वाले को हिरासत में ले लिया है।

पेट्रोल पंप हुई फायरिंग

गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल को आनन फानन में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया।

गोलीबारी में घायल शख्स की पहचान लवकुश द्विवेदी (32)  निवासी रायपुर पोखरा कोतवाली हैदरगढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पेट्रोल भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।  इस दौरान टंकी मालिक से जमकर मारपीट हुई और हालात बेकाबू हो गए। इसी बीच टंकी मालिक के बेटे ने कई गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर भगदड़ और दहशत का माहौल बन गया।

बाराबंकी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो गांवों में छापेमारी करके बरामद की कच्ची शराब

गोलीबारी में एक युवक लवकुश द्विवेदी को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। वहीं लाठी-डंडों से हुए हमले में टंकी मालिक वीरेंद्र कुमार शुक्ला 55 वर्ष निवासी सदर थाना कैंट लखनऊ भी घायल बताए जा रहे हैं।

गोलीबारी में घायल शख्स

पुलिस ने बताया कि वारदात आपसी रंजिश और अचानक भड़के गुस्से का नतीजा बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शासन ने किया बड़े पैमाने पर फेरबदल: बाराबंकी के एडीएम अरुण कुमार सिंह का तबादला, जानें अब कौन संभालेगा कमान  

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खौफ और गुस्सा चरम पर हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

 

Exit mobile version