

बाराबंकी में दलित महिला ने दबंग युवक पर लगाया घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामसनेही घाट कोतवाली (फाइल फोटो)
बाराबंकी: जनपद में एक महिला के घर में घुसकर जबरन बलात्कार करने की कोशिश और असफल होने पर पीड़िता के मुंह पर पेशाब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
एक दलित महिला ने घर में अकेले होने पर एक युवक पर घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। और सफल न होने पर उसके ऊपर पेशाब कर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
पूरा मामला कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के इटौहा मजरे मूसेपुर का है। जहां रीना देवी पत्नी आकाश रावत जो अपने घर में सास ससुर के साथ रहती हैं। और उसकी दो माह की बेटी भी है। रीना का पति बाहर सूरत में काम करता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता रीना देवी ने बताया कि वह घर में अकेली थी और उसके सास और ससुर घर पर नहीं थे बाहर गए थे। इसी बीच गांव के ही दबंग अभिनव वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा ने घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जब चिल्लाने लगी तो उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और जब सफल नहीं हो पाए तो विवाहिता ने आरोपी द्वारा अपने मुंह पर पेशाब करने का गंभीर आरोप लगाया है। विरोध करने पर दो माह की बच्ची को भी आरोपी ने पटकने का प्रयास किया। बाद में पीड़िता ने सास ससुर और पति को यह बात बताई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रामसनेहीघाट कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और पूरे मामले विधि कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिससे वह उसका परिवार डरा सहमा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ विधिक करवाई कर रही है।