

बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नगर पंचायत रामनगर में अवैध प्लाटिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। भूमाफिया किसानो की भूमि को बिना डायवर्जन के प्लाटिंग करके लोगो से मनमाने दामों में बेचकर मालामाल हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
भू-माफिया कर रहे हैं जमकर राजस्व की चोरी
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नगर पंचायत रामनगर में अवैध प्लाटिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। भूमाफिया किसानो की भूमि को बिना डायवर्जन के प्लाटिंग करके लोगो से मनमाने दामों में बेचकर मालामाल हो रहे हैं। अवैध प्लाटिंग के मामले में राजस्व प्रशासन भी कार्रवाई करने से कतरा रहा है जिससे जनमानस में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। क़स्बा की कीमती जमीनों पर भू माफियाओं की नजरे गड़ी हैं।
क्या है पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत में अवैध प्लाटिंग का कारोबार जोरों पर चल रहा है। मो कादिराबाद के गोंडा बहराइच हाईवे स्थित ब्लाक मुख्यालय के निकट भू माफियाओं द्वारा करीब 12 बीघा कृषि योग्य भूमि पर बिना डायवर्जन के अवैध प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है। रामनगर सहादतगंज मार्ग स्थित शमशान घाट के निकट अवैध प्लाटिंग की गयी है। सीएचसी के निकट स्थित सुंदर नगर के पास बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि भू माफियाओं द्वारा यहाँ पर राजस्व की भूमि को भी नही बख्शा गया है। भूमाफिया इतने शातिर है कि राजस्व कर्मियों से साठ गांठ करके किसानों की भूमि बिना बैनामा व कमर्शियल कराए ही प्लाटिंग करके दलाली कर मोटी रकम कमा रहे हैं। अहम बात यह है कि राजस्व को करोड़ों का चूना लगाने के साथ आशियाने के लिए भूमि खरीदने वाले भोले भाले लोगो को भी ठगने का काम कर रहे हैं।
कमाई के हिसाब से ग्राहक से जमीन का सौदा
मोटी कमाई के लिए दलाल नियम कानून कि धज्जियां उड़ा रहे हैं। जमीन खरीदी की बात हो या बिक्री की इसकी जरा भी भनक दलालों को लगते ही वे लोगो से सम्पर्क साधने में लग जाते है। इसके बाद जमीन की कीमत लगाना शुरू कर देते है। यही नही जमीन का निरीक्षण व कीमत दलाल ही तय करते है इसके बाद कमाई के हिसाब से ग्राहक से जमीन का सौदा किया जाता हैं। इस संबंध में कस्बा अध्यक्ष रामशरण पाठक ने बताया अवैध प्लाटिंग का मामला संज्ञान में है जल्द ही जांच कर कार्यवाई की जाएगी।एसडीएम गुंजिता अग्रवाल का कहना है कि टीम भेज कर जांच करवाई जाएगी यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Beta feature