Barabanki News: विश्व प्रसिद्ध देवा मेला और प्रदर्शनी 2025 का भव्य उद्घाटन, ये होगा खास

सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी की औपचारिक शुरूआत आज 08 अक्टूबर से की जाएगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 3:09 AM IST

Barabanki: बाराबंकी में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी की औपचारिक शुरूआत आज 08 अक्टूबर से की जाएगी।

देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव/एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी द्वारा बुधवार की शाम 5 बजे शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2025 की भव्य शुरुआत की जाएगी।

Barabanki: सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर से मचा हड़कंप, सीएम से जुड़ा है मामला

उद्घाटन के बाद से 10 दिवसीय देवा मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और ऑडिटोरियम मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी। मेला में आने वाले जायरीन की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

Barabanki News: बाराबंकी में क्यों फूटा किसानों का गुस्सा, सीएम से की ये बड़ी मांग

साथ में प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो अपने अपने कार्यों को संपादित करेंगे।

8 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम

सायं 05 बजे से 07 तक

ऑडिटोरियम के कार्यक्रम

उद्घाटन समारोह

1. प्रस्तुति- बहार सुगम संगीत प्रभाग

2. प्रस्तुति-आकांक्षा स्टेपिंग स्टोन

3. प्रस्तुति-बाला जी का बचपन

4. प्रस्तुति-अरुणोदय पब्लिक स्कूल

रात्रि 08 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक बिरहा कार्यक्रम।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 9 October 2025, 3:09 AM IST