Barabanki News: हैदरगढ़ CHC पर भाजपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप, CMO, DM से की शिकायत

हैदरगढ़ सीएचसी पर भाजपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप लगाने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: जिला के हैदरगढ़ सीएचसी पर भाजपा नेता ने गंभीर आरोप आरोप लगाया है। इसकी शिकायत डिप्टी सीएम, जिलाधिकारी व सीएमओ से की है।

आपको बता दें कि योगी सरकार चाहे जितना प्रयास कर लें कि भ्रष्टाचार जड़ से खत्म करने के लिये गरीबों को हर सम्भव मदद करने में सरकार दिन रात एक कर रही है। लेकिन नौकर शाही के सामने नतमस्तक नजर आ रही है। क्यों कि नौकरशाही के कार्यप्रणाली के चलते समाज में सरकार की छवि धूमिल हो रही है।और समाज के दिलों दिमाग में विरोध पैदा हो जाये जिससे भविष्य में आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को नकार दें।और अन्य पार्टियों का राज कायम हो।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुछ ऐसा मामला हैदरगढ़ सीएचसी केंद्र पर देखा जा सकता है। भाजपा सरकार के भाजपा नेता वेद प्रकाश बाजपेई किसी काम से हैदरगढ़ सीएचसी गये हुए थे। तो वहां का कुछ ऐसा नजारा देखा और पत्रकारों से कहा कि कुछ समय पहले जिलाधिकारी व सीएमओ हैदरगढ़ के कुछ सरकारी दफ्तरों की जांच किया था। और इसी के साथ साथ हैदरगढ़ सीएचसी की भी जांच किये थे।उस समय भाजपा नेता ने जिलाधिकारी व सीएमओ से सिकायत की थी।

हैदरगढ़ सीएचसी में सीएचसी अधीक्षक काफी समय से भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व सीएमओ से किया था।लेकिन सीएचसी अधीक्षक पर कोई असर नहीं पड़ा। आज भी हैदरगढ़ सीएचसी पर डाक्टरों के द्वारा बाहर से दवाइयां लिखी जाती है।जिसमें कि गरीब, असहाय व विकलांगों को बाहर से महंगी दवाइयां पर्चा पर लिखकर कमीशन बाजी का खेल खेला जा रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाजपेई ने आगे बताते हुए कहा कि बाहर से जांच के लिये मरीजों को मजबूर किया जाता है।भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ये सब कमीशन का खेल बड़े पैमाने पर होता है। रामादेवी पत्नी अगनू रावत, लल्लू रावत अंजनी रावत व आइसा बानो आदि लोग सीएचसी के डाक्टरों के द्वारा शिकार हो चुके हैं।उक्त मामले को लेकर भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम, जिलाधिकारी व सीएमओ से शिकायत की है। अब देखना यह है कि हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक पर क्या सख्त कार्रवाई होती है। या कमीशन बाजी का खेल चलता रहेगा।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 June 2025, 1:03 PM IST