बाराबंकी: बुलेट और दो लाख की मांग, प्रताड़ना के बाद बाराबंकी में महिला को तलाक

बाराबंकी में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को प्रताड़ित कर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को न सिर्फ बुरी तरह प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसके पति ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता शबीना बानो ने इस गंभीर घटना की शिकायत शनिवार को पुलिस थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद नसीम सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शबीना की शादी 22 फरवरी 2022 को बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी मोहम्मद नसीम से हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं — ढाई साल का बेटा और नौ महीने की बेटी, जो फिलहाल पिता के पास हैं।

शबीना पर दबाव बनाना

शिकायत के अनुसार, 15 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे ससुराल पक्ष ने शबीना पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने पहले से दिए गए दहेज को नाकाफी बताते हुए नई मांग रखी — बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नकद। जब शबीना और उसके परिजनों ने इसे देने से मना कर दिया, तो मामला हिंसक हो गया।

गला दबाने की कोशिश

आरोप है कि पति मोहम्मद नसीम ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और गला दबाने की कोशिश की। सास सलीमुन, जेठ मोहम्मद इम्तियाज, ननद सकीना और नंदोई साबिर ने भी मिलकर शबीना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने शबीना के माता-पिता को सूचना दी। जब वे पहुंचे तो शबीना अर्धचेतन अवस्था में मिली।

तीन बार "तलाक" कहकर रिश्ता तोड़ा

सबसे दुखद बात यह रही कि इसके बाद पति नसीम ने मोहल्ले वालों और परिजनों के सामने ही उसे तीन बार "तलाक" कहकर रिश्ता तोड़ दिया।

केस दर्ज कर जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। शबीना को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग से भी मदद ली जा सकती है। यह घटना दहेज प्रथा और तीन तलाक जैसे सामाजिक मुद्दों पर फिर से बहस छेड़ने वाली है।

Location : 

Published :