Balrampur Murder: साले की शादी में शामिल होने आए दामाद की गला रेत हत्या

साले की शादी में शामिल होने आए दामाद की उसके ससुराल में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी है।

बलरामपुर: बहूभोज में शामिल होने ससुराल गए दामाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता नहीं चल सका है। चाचा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज हुआ है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के जुगलीकलॉ गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की घटना से गांव मे दहशत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खरगूपुर जिला गोंडा निवासी हरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदू का विवाह वर्ष 2021 में जुगलीकलॉ निवासी विजय वर्मा की पुत्री उमा देवी के साथ हुआ था।

वर्ष 2023 में उमा देवी का गौना देकर विदा किया गया। हरेन्द्र का ससुराल आना जाना लगा रहता था। 30 अप्रैल को हरेन्द्र के साले राम विलास की शादी थी।

हरेन्द्र उसमें शामिल होने के लिए 29 अप्रैल को ही तेलपूजन वाले दिन ससुराल आ गया था। शुक्रवार को विजय वर्मा के घर बहूभोज का कार्यक्रम था।

उसने इलाके के लोगों को अपने घर भोजन पर बुलाया था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि हरेन्द्र के पास किसी का फोन आया। वह बात करते हुए कार्यक्रम स्थल से कम्पोजिट विद्यालय जुगलीकलॉ की ओर चला गया। पास में सड़क किनारे ही खेत है जिसमें गन्ना लगा हुआ है। कुछ लोग भोजन करके निकले तो देखा कि हरेन्द्र खून से लतपत पड़ा हुआ है। उसका गला कटा हुआ है।

कुछ हिस्सा ही जुड़ा था। आस पास खून बिखरा पड़ा था। सूचना पाकर यूपी डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर हर्रैया व ललिया पुलिस टीम को बुला लिया गया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए है। चारों ओर खून बिखरा पाया गया। खून से सने चप्पल के निशान पाए गए। हरेन्द्र का पूरा शरीर खून से सना था। पास में ही उसका मोबाइल भी पड़ा मिला। फोरेंसिक टीम ने आस पास से भी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। घटना स्थल को पट्टिका से घेरकर सील कर दिया गया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

Location : 

Published : 

No related posts found.