Balrampur: बलरामपुर में क्रांतिकारी मंच ने बांग्लादेश अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे भीषण अत्याचार के विरोध में बुधवार को क्रांतिकारी विचार मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौराहे पर बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के पुतले का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 December 2025, 7:10 PM IST

Balrampur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे भीषण अत्याचार के विरोध में बुधवार को क्रांतिकारी विचार मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौराहे पर बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के पुतले का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

यह है पूरा मामला

क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री डॉ तुलसीष दुबे ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश को भारत देश ने आजाद कराया, बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। वहां धार्मिक स्थलों और आम नागरिकों पर हमलों की खबरें सामने आ रही हैं, जो चिंता का विषय हैं।

Fatehpur News: बतख चोरी का विरोध करना परिवार को पड़ा भारी, दबंग ने मारी गोली

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की पहल करनी चाहिए। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।

क्रांति विचार मंच के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर भारत के प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने और उनके सुरक्षा की मांग की है। डॉ राकेश चंद्रा ने कहा कि बांग्लादेश को 1971 में जन्म दे सकते है अगर हिंदूओ पर अत्याचार होता रहा तो भारत देश के लोग बांग्लादेश को खत्म भी कर सकते है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है और कहा कि बांग्लादेश नहीं सुधरता है बांग्लादेश को गंभीर परिमाण भुगतने होंगे।

Football Match: पडरौना ने गोरखपुर को हराकर जीता फुटबॉल मैच का Opening मुकाबला

उमेश मणि दीक्षित ने कहा कि बांग्लादेश के पीएम नोबेल पुरस्कार पाने वाले नेता हैं उसके बाद भी हिंदुओं के साथ अत्याचार कर रहे हैं इसकी भर्त्सना होनी चाहिए है।

इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में दीपू दास आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इस दौरान बाबू राजेंद्र सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, हरिवंश सिंह, सेतु बंधु त्रिपाठी, इंदु भूषण जायसवाल, यदुनंदन मिश्रा, डॉ के के सिंह, कमलेश त्रिपाठी, अम्बरीष शुक्ला, आनंद किशोर गुप्ता,भानु प्रकाश, निशांत चौहान, रजत पाण्डेय, योगेश त्रिपाठी शामिल हुए।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 24 December 2025, 7:10 PM IST