हुसैनगंज थाने का बजरंग दल ने किया घेराव, कानून व्यवस्था व धार्मिक मामलों को लेकर सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और धार्मिक मामलों को लेकर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सह संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने किया।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और धार्मिक मामलों को लेकर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सह संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को 8 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले थाना क्षेत्र के कठेरवां गांव में गौवंश तस्करी के मामले को उठाया, जहां चार से अधिक गौवंशों के साथ दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया था। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि इस मामले में केवल एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

इसी प्रकार, आम्बी गांव की घटना का भी उल्लेख किया गया, जहां दो लोगों को गाय के साथ पकड़ा गया था, लेकिन फिर से सिर्फ एक आरोपी पर कार्रवाई की गई। कार्यकर्ताओं ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल ने एक संवेदनशील धार्मिक मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र की लगभग सभी मस्जिदों में अवैध रूप से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, हुसैनगंज कस्बे में कई मुर्गा और बकरा दुकानें बिना लाइसेंस के चलाई जा रही हैं, जो कि प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन है।

दल ने एक और धार्मिक रूप से संवेदनशील मामला उठाया जिसमें उन्होंने बताया कि नई बाजार स्थित प्राचीन भोले बाबा मंदिर के निकट मुस्लिम समुदाय के शौचालय की व्यवस्था से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने मंदिर की पवित्रता बनाए रखने की मांग की।

इसके अलावा, मवई गांव में हर शुक्रवार को एक पुराने भवन में आसपास के गांवों से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़े जाने और वहां अवैध रूप से मदरसे के संचालन की भी शिकायत दर्ज कराई गई। इसी के साथ जमरावां गांव में अवैध मदरसे के निर्माण को लेकर भी आपत्ति जताई गई और उसकी जांच की मांग की गई।

बजरंग दल के जिला सह संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करता तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ चेतावनी है, लेकिन यदि प्रशासन आंखें मूंदे रहा, तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन प्राप्त करते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर शिकायत की कानून के तहत जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदर्शन के दौरान थाना परिसर में अपराधिक शांति बनी रही, लेकिन माहौल तनावपूर्ण रहा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी भी अवांछित स्थिति से निपटा जा सके।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 July 2025, 8:01 PM IST

Advertisement
Advertisement