Bahraich News: लापरवाही से गई मां की जान…मासूम बाल-बाल बचा, मचा कोहराम

विद्युत विभाग की घोर लापरवाही ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंह डीहा करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 27 June 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रिसिया विद्युत विभाग की घोर लापरवाही ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंह डीहा करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय अर्चना देवी पत्नी राजकिशोर सोनकर की दर्दनाक मौत हो गई। उनका एक वर्षीय मासूम बच्चा भी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, रिसिया विद्युत विभाग की घोर लापरवाही ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंह डीहा करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय अर्चना देवी पत्नी राजकिशोर सोनकर की दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के बाद आंगन में फैले तार पर करंट उतर आया। यह हादसा लाइनमैन द्वारा फेस-टू-फेस लाइन जोड़ने से हुआ। आरोप है कि यह कार्य नशे की हालत में किया गया था।

नशे में रहते हैं लाइनमैन, कोई नहीं सुनता शिकायतें,

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गांव में कार्यरत सरकारी लाइनमैन गोविंद कुमार वर्मा की गैरमौजूदगी में विद्युत कार्य प्राइवेट लाइनमैन अशोक कुमार व उत्पल कुमार कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों अक्सर शराब के नशे में रहते हैं और लाइन पर काम करते हैं। सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही थी।

कई घरों को हुआ नुकसान, ग्रामीणों में भारी आक्रोश,

जानकारी के मुताबिक,  हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए। ग्रामवासियों ने बताया कि पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज लापरवाही की कीमत एक महिला की जान से चुकानी पड़ी है।

क्या सरकार देगी न्याय,

जानकारी के मुताबिक,  शोक में डूबे परिजन और आक्रोशित ग्रामीण अब प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सभी की एक ही मांग है, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई हो, पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा मिले।

Israel-Iran conflict: डॉ. एस. जयशंकर की ईरानी विदेश मंत्री से बातचीत, भारत ने 4,400 से ज्यादा नागरिकों को निकाला सुरक्षित

Government School News: सरकारी स्कूल बंद करने के फैसले पर बवाल, कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च; जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

 

Location : 

Published :