

गोल्डेन कार्ड की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
बहराइच : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए माह अप्रैल में संचालित कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में अभियान चलाकर 7568 कार्ड बनाये गये। प्रदेश में माह मई में गोल्डेन कार्ड बनाने में छठा एवं मण्डल में प्रथम स्थान है। गोल्डेन कार्ड की प्रगति में अपेक्षित सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीएम ने पात्र व्यक्तियों के निरन्तर कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। साथ ही जीरो पावर्टी लाइन में सूचीबद्ध लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया।
नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान निरन्तर प्रगति बनाने एवं शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही बाढ़ प्रभावित विकास खण्डों में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय एम्बुलेन्स सेवा की समीक्षा में सभी एम्बुलेन्स की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस की समीक्षा में निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड परीक्षण हेतु ई-रूपी वाउचर हेतु जनपद के 58 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर में से मात्र 27 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का पंजीकरण होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए समस्त 58 सेन्टरों को इस योजना अन्तर्गत रजिस्टर्ड करने हेतु निर्देशित किया।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक संभावित लक्षणयुक्त मरीज़ों की जांच करने एवं समय से दवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। पोषण इलाज के दौरान मिलने वाली 1000=00 की धनराशि माह मई में न भेजे जाने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह में नियत धनराशि लाभार्थियों के खातों में हस्तान्तरित करने का निर्देश दिया। एफ.आर.यू. की समीक्षा के दौरान माह मई में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए समस्त सुविधाएं चाक चौबन्द रखने का निर्देश दिया।
हेल्थ ए.टी.एम. की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ ए.टी.एम. सुचारू रूप से क्रियान्वित नहीं हैं। डीएम ने इन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया एवं समय से ठीक न करने की दशा में सम्बन्धित कम्पनी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा जांच हेतु स्ट्रीप की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया। वी.एच.एस.एन.डी. दिवस पर अधिकतर सत्रों पर वज़न मशीन, इन्फेन्ट्रोमीटर की अनउपलब्धता पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के माध्यम से उपकरण क्रय करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सत्र के अवसर पर सभी आवश्यक लाजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। इसके साथ कुष्ठ रोग अभियान, आर.बी.एस.के., जननी सुरक्षा योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय शर्मा, सीएमएस एम.एम. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खां, डीपीओ राज कपूर, बीएसए आशीष कुमार, डीएचआईओ बृजेश सिंह, क्षयरोग अधिकारी एम.एल. वर्मा, एमओवाईसी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीसीपीएम, बैम, डैम तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।