Bahraich Crime: 4 साल के प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमिका के साथ किया ये हाल

यूपी के बहराइच के थाना खैरीघाट में दिल दहला देने वाली एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत सामने आया है।

Updated : 4 May 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

बहराइच:  यूपी के बहराइच के थाना खैरीघाट में दिल दहला देने वाली एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत सामने आया है। करीब चार वर्षों तक साथ रहने वाली प्रेमिका को प्रेमी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को गांव के ही एक मड़हे में भूसे के नीचे छिपा दिया गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

02 मई 2025 की रात थी, जब पूजा नाम की युवती की नींद अचानक टूटी। उसने देखा कि उसकी मां घर पर नहीं है। पूरी रात खोजबीन के बाद अगली सुबह गांव के ही मो. ताहिर के मड़हे में मां की लाश मिली — शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो शक की सुई उस व्यक्ति पर गई जिसके साथ मृतका पिछले चार वर्षों से लिव-इन में रह रही थी — नाम है राजेश चौधरी।

प्रेम से लेकर कत्ल तक की कहानी

मृतका ने एक साल पहले अपने पति को छोड़ दिया था और राजेश के साथ रह रही थी। लेकिन हाल के महीनों में राजेश ने अपनी पहली पत्नी के पास लौटना शुरू कर दिया, जिससे प्रेमिका और उसके बीच दूरी बढ़ गई। मृतका अपनी बेटी के ससुराल रायपुर चली आई, वहीं से शुरू हुआ इस हत्या का प्लान।
01 मई की शाम राजेश रायपुर पहुंचा, शराब पिलाई और रात में उसे एक सुनसान मड़हे में ले गया। वहां पेट में चाकू घोंपकर प्रेमिका की दर्दनाक हत्या कर दी और शव पर भूसा डालकर फरार हो गया।

तकनीक से खुला राज

पुलिस ने सीडीआर खंगाले, गवाहों से पूछताछ की और मुखबिर की मदद ली। सीडीआर से राजेश की लोकेशन घटना स्थल के पास पाई गई और फोन कॉल्स ने उसे बेनकाब कर दिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
कातिल गिरफ्तार, चाकू और खून से सनी टी-शर्ट बरामद:
03 मई को पुलिस ने आरोपी राजेश चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया स्टील का चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद हुआ।

पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी

इस पूरे मामले का खुलासा खैरीघाट पुलिस, सीओ महसी धीरेन्द्र श्रीवास्तव और एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में हुआ। पुलिस अधीक्षक बहराइच के दिशा-निर्देश में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और न्याय की उम्मीद की जा रही है।

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 4 May 2025, 7:31 PM IST

Advertisement
Advertisement