Badaun News: बदायूं में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत से मचा कोहराम

बदायूं में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली के रहने वाले हरि सिंह ने अपनी 20 वर्षीय बेटी विमलेश की शादी लगभग 2 वर्ष पहले करीब नगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा में गोवर्धन पुत्र आरामसिंह के साथ धूमधाम से की थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 January 2026, 3:04 PM IST

Badaun: बदायूं में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली के रहने वाले हरि सिंह ने अपनी 20 वर्षीय बेटी विमलेश की शादी लगभग 2 वर्ष पहले करीब नगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा में गोवर्धन पुत्र आरामसिंह के साथ धूमधाम से की थी।

शादी की कुछ दिन बाद विमलेश गर्भवती हो गई उसकी जब प्रसव का समय आया तो परिजन उसे जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां के माहेश्वरी नर्सिंग होम में लेकर गए जहां पर नॉर्मल डिलीवरी के दौरान विमलेश ने एक बेटे को जन्म दिया जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई।

Badaun Crime: बदायूं में भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा ज्ञापन, DM को सौंपा

परिजन नवजात को दफनाने ले गए इसी बीच नर्सिंग होम में भर्ती मां विमलेश को अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही कर दी। इसके कुछ देर बाद विमलेश की भी मौत हो गई। मौत होते ही अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ ने पुलिस को सूचना दे दी। पूरा स्टाफ अस्पताल परिसर से फरार हो गया सूचना मिलते ही पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और विमलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Badaun Tragic Incident: पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान अचानक गिरे SI, पुलिस महकमे में मातम

परिजनों का आरोप है डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के चलते जच्चा बच्चा की मौत हुई है, जिसके लिए अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 16 January 2026, 3:04 PM IST