

यूपी के आजमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां साइकिल से जा रहे एक बच्चे को स्कूली बस ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
आज़मगढ़ में सड़क हादसा, ग्रामीणों ने बस में लगाई आग
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार से आज गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, यहां साइकिल से बाजार जा रहे एक 11 वर्षीय बालक को स्कूली बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही जले हुए बस को थाने में कब्जे में ले लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब राज यादव, जो नंदाव गांव का निवासी था, सुबह अपनी साइकिल से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह नंदाव मोड़ के पास पहुंचा, तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस में आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने सड़क को जाम कर दिया, जिससे इलाके में हलचल मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के कई थाने मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का आरोप था कि जिस स्कूली बस ने टक्कर मारी, वह न तो फिटनेस के मानकों पर खरा था और न ही उसके चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। इसके अलावा, वे यह भी कह रहे थे कि बस का चालक नाबालिग था और इसके सारे कागजात भी अवैध थे। इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
एसपी चिराग जैन ने आगे कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रशासन और चालक दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच जारी है। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और स्थिति को सामान्य किया।