हिंदी
औरैया जनपद के थाना सहायल क्षेत्र में हुई युवक की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
48 घंटे में सनसनीखेज हत्या का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक पिंटू कुमार उर्फ सतीश के आरोपी अभिषेक उर्फ दीपक की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक लगातार आरोपी को धमकियां दे रहा था, जिससे परेशान होकर अभिषेक ने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
Nainital: रामनगर में युवक की बेरहमी से पिटाई, रिवॉल्वर तानी, बीजेपी ने कोतवाल को घेर कर दी हिदायत
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पिंटू कुमार को शराब पार्टी के बहाने खेत में बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर मौका पाकर तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सहायल पुलिस और एसओजी टीम को जांच में लगाया गया। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से 48 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, टीवीएस स्पोर्ट बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले में थाना सहायल पर बीएनएस की धारा 103(1) एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
इंजन गायब, रफ्तार बरकरार! सड़क पर दौड़ती Alto 800 ने सबको किया हैरान; देखें Viral Video
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने बताया कि हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।