औरैया के राशन डीलर पर भ्रष्टाचार का आरोप, गरीबों के हक पर हो रही गड़बड़ी

यूपी के औरैया जनपद में अछल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसौल में राशन डीलर पर कार्ड धारकों से कम राशन देने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर ने उन्हें धमकी दी और राशन में कटौती की। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 3:48 PM IST

Auraiya: यूपी के जनपद औरैया के अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसौल में सरकारी राशन वितरण को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर द्वारा राशन की निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है।

क्या है आरोप?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम पंचायत भैंसौल के निवासी राजेश दुबे ने आरोप लगाया कि उनके गांव के राशन डीलर श्रीराम कार्ड धारकों को राशन की तय मात्रा से कम राशन दे रहे हैं। उनका कहना है कि चार यूनिट पर एक किलो राशन कम दिया जाता है, जो सीधे तौर पर गरीबों के हक पर कुठाराघात है। जब उन्होंने इस मामले में डीलर से शिकायत की तो डीलर ने उन्हें धमकी दी, और कहा, "लेना हो तो ले लो, नहीं तो चले जाओ, राशन नहीं मिलेगा।"

गोरखपुर: यूरिया कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, दूसरे के नाम के लाइसेंस पर खाद बिक्री

गांव के अन्य कार्ड धारकों की परेशानियां

राजेश दुबे ने बताया कि केवल उनका ही नहीं, बल्कि गांव के सभी कार्ड धारकों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डीलर ने यह भी आरोप लगाया कि वह राशन देने से पहले एक-दो दिन पहले कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाता है और बाद में एक किलो राशन कम कर देता है। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर गेहूं और चावल की बोरी को अंदर से उठवाकर, उसे काटकर तौलता है, जिससे राशन की मात्रा कम हो जाती है।

"कटौती के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए"

ग्रामीणों का कहना है कि यह तरीका भ्रष्टाचार और शोषण का प्रमाण है, जो गरीब और जरूरतमंद लोगों के हक को मारने का काम कर रहा है। जब उन्होंने बोरी को उठाने से मना किया तो डीलर ने धमकी दी कि अगर वे विरोध करेंगे तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा। अब सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर कार्रवाई करेंगे?

Ballia News: टीएससीटी की मिसाल, जिले की तीन बेटियों के विवाह के लिए मिला हजारों का शगुन सहयोग

ग्रामीणों का प्रशासन से मांग

ग्रामीणों ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन से शिकायत की है और आरोपों की जांच करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस तरह के भ्रष्ट डीलरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक गरीबों के हक का राशन नहीं मिलेगा। इस पूरी घटना ने राशन वितरण प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है, जिसे जल्द ही सुलझाना अत्यंत जरूरी है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 21 December 2025, 3:48 PM IST