हिंदी
शव अर्धनग्न अवस्था में मिला और सिर पर गोली मारी गई थी। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे रेप की आशंका जाहिर की गई। बेटे और पति का आरोप है कि भूपेंद्र ने महिला को पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।
महिला के शव को ले जाते हुए परिजन
Baghpat News: बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसमें एक आशा कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का शव शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान के कमरे में अर्धनग्न अवस्था में बोरी में बंद मिला। परिजनों ने घटना के पीछे रेप की आशंका जताई है। इस वारदात में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे सामने आई। जब मृतका के बेटे सक्षम और पति चश्मवीर उसे ढूंढते हुए बड़ौत पहुंचे। बेटे ने बताया कि उसकी मां आशा कार्यकर्ता थी और शुक्रवार शाम मां को बताया था कि वह भूपेंद्र नामक व्यक्ति से पैसे लेने जा रही हैं, क्योंकि उस पर कुछ बकाया था। इसके बाद से ही महिला का फोन बंद आने लगा और देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
कहां मिली अंजलि की लाश
शनिवार को परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ करने के बाद भूपेंद्र के बड़ौत स्थित निर्माणाधीन मकान पर गए। वहां एक कमरे में ताला लगा देख संदेह हुआ। कमरे के भीतर झांकने पर बोरी में कुछ संदिग्ध नजर आया। पुलिस को सूचना दी गई। ताला खुलवाने पर अंदर अंजलि (मृतका) का शव मिला।
हत्या या कुछ और?
परिजनों का कहना है कि शव अर्धनग्न अवस्था में मिला और सिर पर गोली मारी गई थी। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे रेप की आशंका जाहिर की गई। बेटे और पति का आरोप है कि भूपेंद्र ने महिला को पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।
मृतिका के पति का क्या कहना है?
पति चश्मवीर का कहना है, "मेरी पत्नी की भूपेंद्र से पैसों को लेकर बात थी। उसी ने उसे बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। शव जिस हाल में मिला है, उससे साफ है कि उसके साथ दरिंदगी की गई। हमें न्याय चाहिए और आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।"
पुलिस का बयान
बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे दुष्कर्म के पहलू की पुष्टि हो सके।