

प्रयागराज के नवाबगंज में मामूली से विवाद ने लिया मौत का भयानक मोड़। कूड़ा फेंकने से शुरू हुआ झगड़ा एक व्यक्ति की जान ले बैठा। पुलिस ने आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया लेकिन क्या ये सिर्फ एक संयोग था या कुछ और? पढ़िए पूरी कहानी
हत्या का प्रयास करने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Prayagraj: कमिश्नरेट प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक विवादित भूमि पर कूड़ा फेंकने को लेकर हुई झड़प ने एक व्यक्ति की मौत का रूप ले लिया। राम सकल विश्कर्मा की मौत के मामले में वांछित हरिश्चंद्र विश्कर्मा को पुलिस ने 26 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रयागराज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत हुई है।
घटना 25 जुलाई 2025 की है जब ग्राम बुनौना उर्फ बुदौना, थाना नवाबगंज में हरिश्चंद्र और उसके पुत्र का अपने ही गांव के राम सकल विश्कर्मा से विवाद हो गया। विवाद की वजह भूमि पर कूड़ा फेंकना बताया जा रहा है। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई हो गई और धक्का-मुक्की में राम सकल बेहोश होकर गिर पड़े।
उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के पुत्र अशोक कुमार विश्कर्मा द्वारा थाना नवाबगंज में तहरीर दी गई, जिस पर मु0अ0सं0 347/2025 धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के नेतृत्व में थाना नवाबगंज की पुलिस टीम ने 26 जुलाई 2025 को ग्राम करीमुद्दीनपुर से हरिश्चंद्र को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई चौकी प्रभारी डांडी नवनीत प्रताप सिंह और थाना नवाबगंज के महेन्द्र मौर्या द्वारा की गई। दोनों अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरिश्चंद्र पुत्र स्व. राम नरेश विश्कर्मा है, जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। वह ग्राम बुनौना उर्फ बुदौना, थाना नवाबगंज, प्रयागराज का निवासी है। अभियुक्त की तलाश में पुलिस लंबे समय से लगी थी, और अंततः उसे ग्राम करीमुद्दीनपुर से पकड़ा गया।
इस गिरफ्तारी से पुलिस ने मामले को काफी हद तक सुलझा लिया है। अब पुलिस आगे की विधिक प्रक्रिया के तहत अदालती कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रही है।