

आरोपी की बहन के साथ मृतक के प्रेम संबंध थे। जिसकी वजह से यह मर्डर हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
अंकुर का फाइल फोटो
गाजियाबाद: थाना लोनी क्षेत्र में हुए चर्चित अंकुर बैसला हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैंकी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पिस्तौल की बरामदगी के लिए ले जाते समय आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में आरोपी शैंकी के पैर में गोली लग गई। पुलिस उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा चुकी है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है। इस जघन्य हत्याकांड की जड़ें एक प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हैं, जिसने दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज मामला 7 जून की रात करीब 12 बजे उस समय सामने आया, जब लोनी निवासी अंकुर बैसला स्कूटी से अपने दोस्त को घर छोड़ने के बाद लौट रहा था। तभी उसे एक स्विफ्ट कार में सवार तीन युवकों शैंकी, सौरव और सोनू ने अगवा कर लिया।
हत्या के बाद हिंडन नदी में फेंक दिया शव
बताया जा रहा है कि तीनों उसे रिश्तल गांव के पास स्थित जंगल में ले गए, जहां अंकुर को पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बागपत ले जाकर हिंडन नदी में फेंक दिया। इस दौरान अंकुर की स्कूटी को भी जला दिया गया, जिससे सुराग मिटाए जा सकें।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
गुरुवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, जब अंकुर का शव राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। शव की पहचान अंकुर के परिजनों द्वारा की गई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी शैंकी की बहन और अंकुर के बीच प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर शैंकी पहले से ही नाखुश था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शैंकी ने कई बार इस रिश्ते का विरोध किया था और अंततः इसी के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
एनकाउंटर में घायल बदमाश
पुलिस द्वारा पूछताछ में हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को शैंकी को हथियार की बरामदगी के लिए जंगल क्षेत्र में ले जाया गया। इसी दौरान उसने मौका पाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी शैंकी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम अब शेष दो आरोपियों सौरव और सोनू की तलाश में जुटी है।
दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर
हत्याकांड की जांच में यह भी सामने आया है कि शैंकी, सौरव और सोनू पहले अंकुर के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। परंतु व्यक्तिगत रंजिश और प्रेम संबंधों के कारण इनका रिश्ता कड़वाहट में बदल गया। दोस्ती की आड़ में हत्या की यह योजना चौंकाने वाली है और पुलिस इस एंगल पर भी विस्तार से जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पिस्तौल की बरामदगी के समय भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर दबोच लिया गया है। हम अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण, साक्ष्य मिटाने, पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही, उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी भी की जा रही है ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।