रायबरेली: ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर बुजुर्ग घायल, भारी वाहनों पर नकेल नहीं कस पा रहा आरटीओ विभाग

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चौरिया हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चौरिया हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान श्री राम बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस के द्वारा उन्हें नजदीकी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

जिला अस्पताल किया रेफर

हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिवार जनों के द्वारा बताया जा रहा है कि वे साइकिल से दूध लेकर डेरी जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर बाल-बालबचे।मामले।मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शेष कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। बुजुर्ग लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे बंधन सिंह के पुरवा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

डॉ. गौरव पांडे, लालगंज सीएचसी ने बताया कि तकरीबन 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को घायल अवस्था में लाया गया है। परिजनों ने इनका नाम श्रीराम पुत्र राम बक्श सिंह निवासी पूरे बंधन सिंह का पुरवा थाना क्षेत्र लालगंज बताया। इनके सिर व पैर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें एक्सरे व सीटी स्कैन और अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

ट्रक सड़कों पर जानलेवा वाहन बनकर  दौड़ रहे

गौरतलब है कि लालगंज थाना क्षेत्र के साथ-साथ सरेनी क्षेत्र में बड़ी ही संख्या में ओवरलोड ट्रैकों का आवागमन होता रहता है। ये ट्रक ओवरलोड होने के साथ-साथ अनियंत्रित तरीके से सड़क पर दौड़ते रहते हैं, जिसके कारण रोजाना कोई न कोई सड़क हादसे होते हैं। इनमें राहगीर इनकी चपेट में आकर काल का ग्रास बन जाते हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं।। ऐसे में स्थानीय पुलिस व आरटीओ विभाग द्वारा इन ओवरलोड ट्रैकों पर कोई नकेल नहीं कसी जा पा रही है, जिसके कारण ये ओवरलोड ट्रक सड़कों पर जानलेवा वाहन बनकर  दौड़ रहे हैं।

Location : 

Published :