Lucknow: नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में भड़की हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल से सटी सात सीमा जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी भवनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद यूपी पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी के सात जिलों में चौकसी, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों में 24 घंटे निगरानी रखने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि सीमा पार से किसी असामाजिक तत्व की घुसपैठ रोकी जा सके।
लखनऊ में कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी
लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर 24×7 सक्रिय रहेंगे:
- 0522-2390257
- 0522-2724010
- 9454401674 (WhatsApp पर भी उपलब्ध)
ADG (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने कहा, “यूपी पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
नेपाल में बगावत की आग: ओली लापता, सड़कों पर बेकाबू युवा, सरकार बेबस! अब सेना ने दिया ये आदेश
सीमा सील नहीं, लेकिन निगरानी कड़ी
हालांकि भारत-नेपाल सीमा को औपचारिक रूप से सील नहीं किया गया है, लेकिन सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने गश्त तेज कर दी है। देविपाटन मंडल के कमिश्नर शशिलाल भूषण सुशील ने सभी जिलाधिकारियों को SSB और पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है।
नेपाल में हिंसा चरम पर, संसद और राष्ट्रपति भवन जला
काठमांडू, नेपालगंज और अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय (शीतल निवास), और कई शीर्ष नेताओं के आवासों को आग के हवाले कर दिया है। अब तक 19 लोगों की मौत और 500 से अधिक घायल होने की खबर है।
राष्ट्रपति की शांति की अपील
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और संवाद का रास्ता अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में नागरिकों की मांगों का समाधान बातचीत और समझौते से किया जा सकता है।”
सोशल मीडिया बैन बना विरोध का कारण
सरकार द्वारा WhatsApp, Instagram और YouTube समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले ने जन आक्रोश को जन्म दिया। हालांकि बाद में यह प्रतिबंध हटा लिया गया, लेकिन तब तक युवाओं के नेतृत्व में विरोध तेज हो चुका था।
नेपाल जल रहा है…. जेल तोड़ी, कैदी फरार, एयरपोर्ट-सरकारी इमारतों में आगजनी
कर्फ्यू और सेना की तैनात
काठमांडू, दांग सहित कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मंगलवार रात 10 बजे से सेना ने सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। सेना ने युवाओं से संयम बरतने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है।
हवाई यात्रा पर असर, उड़ानें रद्द
एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइनों ने काठमांडू की उड़ानें रद्द कर दी हैं। प्रदर्शनों के बीच त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला करने की कोशिश की गई, जिससे एयर ट्रैवल पर असर पड़ा है। स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और भारत सरकार ने नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

