विनय त्यागी मौत मामले पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- स्क्रिप्ट राइटर अलर्ट हो; मुठभेड़ पर उठे सवाल

हरिद्वार में फायरिंग में घायल गैंगस्टर विनय त्यागी की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए सवाल खड़े किए हैं। विनय त्यागी पर 50 से ज्यादा केस थे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 2:11 PM IST

Lucknow: कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की शनिवार सुबह ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान मौत हो गई। विनय त्यागी को गंभीर हालत में एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की लगातार कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उसकी मौत की खबर मिलते ही उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक हड़कंप मच गया।

दिनदहाड़े हुई थी फिल्मी स्टाइल मुठभेड़

तीन दिन पहले हरिद्वार में दिनदहाड़े एक फिल्मी अंदाज में फायरिंग की घटना सामने आई थी। यह वारदात उस समय हुई जब पुलिस विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान कई राउंड फायरिंग कर दी।

पुलिस की गाड़ी बनी निशाना

फायरिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें पुलिसकर्मी और गाड़ी में बैठा विनय त्यागी घायल हो गया था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला, लेकिन फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे।

Uttarakhand: कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की AIIMS ऋषिकेश में मौत

पहले स्थानीय अस्पताल, फिर एम्स रेफर

घायल विनय त्यागी को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि विनय त्यागी को गंभीर चोटें आई थीं।

50 से ज्यादा मुकदमों का आरोपी था विनय त्यागी

विनय त्यागी कोई सामान्य अपराधी नहीं था। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत 50 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की नजर में था और कई मामलों में जेल जा चुका था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह संगठित अपराध से जुड़ा हुआ था।

अखिलेश यादव का तंज

इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हर बार नई कहानी नहीं बनाई जाती है, कभी-कभी नए पात्रों के साथ दोहराई भी जाती है। उप्र में पटकथा लिखने वाले सावधान हो जाएं।

मुठभेड़ को लेकर सियासी बयानबाजी तेज

अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी दल इस पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से अभी इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पिता की विरासत संभालेंगे सुजीत सिंह, मऊ सीट पर अखिलेश यादव ने उतारा सुधाकर सिंह का बेटा

750 करोड़ की चोरी से जुड़ा होने का दावा

विनय त्यागी की मौत के बाद उसकी बहन सीमा त्यागी ने इस पूरे मामले में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। सीमा त्यागी का दावा है कि देहरादून में करीब 750 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया था, जिसमें सोना, चांदी और नकदी शामिल थी।

एनएचएआई ठेकेदार से जुड़ा बताया जा रहा मामला

बहन के अनुसार यह सारा माल एक एनएचएआई ठेकेदार का था, जिसने ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए यह संपत्ति अपने एक दोस्त के घर पर छिपाकर रखी थी। सीमा त्यागी का आरोप है कि ठेकेदार और विनय त्यागी के बीच पहले से रंजिश थी और इसी वजह से विनय ने इस चोरी को अंजाम दिया और माल अपने कब्जे में कर लिया।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 December 2025, 2:11 PM IST