हिंदी
अपर्णा यादव से अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव तलाक लेंगे। इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट किया- स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया। इसने मेरी दिमागी हालत भी खराब कर दी है।
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति में जब रणनीति बदली जाती है तो उसके संकेत पहले घर के भीतर दिखने लगते हैं। समाजवादी परिवार, जिसकी एकता हमेशा सियासी ताकत मानी जाती रही है। आज उसी परिवार के भीतर उठे तूफान को लेकर चर्चा में है। अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के रिश्ते अब अदालत की दहलीज तक पहुंचने वाले हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने निजी विवाद को सार्वजनिक कर दिया और यादव परिवार की सियासी छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए।
इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल
प्रतीक यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट iamprateekyadav से एक भावुक और तीखा पोस्ट साझा कर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी। पोस्ट में प्रतीक ने साफ तौर पर लिखा कि वह जल्द से जल्द अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक स्वार्थी महिला ने उनका परिवार बर्बाद कर दिया और उनकी मानसिक स्थिति तक खराब कर दी। इस पोस्ट के सामने आने के बाद मामला सार्वजनिक बहस का विषय बन गया।
परिवार से रिश्ते बिगाड़ने का आरोप
प्रतीक यादव का आरोप है कि शादी के बाद से ही पारिवारिक रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ता गया। उनके मुताबिक, अपर्णा यादव के व्यवहार की वजह से परिवार के साथ उनके संबंध खराब हुए और घर का माहौल बिगड़ता चला गया। इस तनाव का असर सामाजिक जीवन भी प्रभावित हुआ।
प्रसिद्धि को लेकर लगाए गंभीर आरोप
प्रतीक यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी परिवार के प्रति संवेदनशील नहीं रहीं और वह सिर्फ अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाने में लगी रहीं। उन्होंने इशारों में कहा कि राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता के चलते पारिवारिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया।
2011 में हुई थी भव्य शादी
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी साल 2011 में हुई थी। यह शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। समारोह में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे। दोनों की दो बेटियां हैं, जो इस रिश्ते की सबसे बड़ी कड़ी मानी जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि 4 दिसंबर 2025 को अपर्णा यादव के जन्मदिन के मौके पर प्रतीक यादव उनके साथ नजर आए थे।
कौन हैं प्रतीक यादव?
प्रतीक यादव, समाजवादी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दिवंगत मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा यूके से पूरी की है। यूपी के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार में जन्मे प्रतीक यादव व्यवसाय के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वह रियल एस्टेट और फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़े हैं। लखनऊ में द फिटनेस प्लैनेट नामक जिम के मालिक हैं। वह जीव आश्रय संस्था चलाते हैं। यह संस्था सड़क पर रहने वाले कुत्तों का इलाज, देखभाल, भोजन और रेस्क्यू करती है।