शराब की दुकानों को मिली जगह, स्कूलों को मिला ताला: सपा का UP सरकार पर हमला
उत्तर प्रदेश में हजारों सरकारी स्कूलों के मर्जर पर समाजवादी पार्टी ने संसद में मोर्चा खोल दिया है। सपा नेताओं का आरोप है कि ये फैसला शिक्षा से गरीबों, दलितों और बेटियों को दूर करने की साजिश है। क्या ये मर्जर नीति विकास है या सामाजिक पिछड़ेपन की नई इबारत?