इटावा कथावाचक विवाद: सियासत गरम और आयोग से मंत्री तक बयानबाजी जारी, जानें किसने क्या कहा…

कथावाचक विवाद इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। आम आदमी से कर मंत्री तक इस मामले में बयानबाजी कर रहें हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 June 2025, 8:50 PM IST
google-preferred

इटावा: 21 जून की रात इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ हिंसक मारपीट हुई। जिसमें उनकी चोटी काटी गई और कथित तौर पर धार्मिक अनैतिकता और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आयोजन में कथावाचकों पर यादव जाति छिपाने, फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल कर धार्मिक आयोजन करने का भी आरोप लगाया गया। इस मामले ने स्थानीय जनकथात्मक कवि संगठनों और समाज में गहरी हलचल मचा दी है।

सपा प्रमुख ने कहा...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और विपक्ष को धमकाने की राजनीति की जा रही है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कथावाचकों के साथ जो अन्याय हुआ है, वह केवल धर्म के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देने जैसा है।

अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत में धर्म और पूजा की स्वतंत्रता पर जोर दिया। उन्होंने कहा पूजा करने का अधिकार सभी को है। हालांकि उन्होंने कथित हिंसा और छेड़छाड़ पर ज्यादा विस्तार में नहीं कहा, लेकिन इस बयान से यह स्पष्ट हुआ कि आयोग इस ओर संवेदनशील है।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कथित फर्जी आधार कार्ड को लेकर नवीन दृष्टिकोण पेश किया। उन्होंने कहा कि दो आधार कार्ड रखना फ्रॉड की श्रेणी में आता है और इसके लिए धारा 420 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि हर व्यक्ति का एक ही आधार कार्ड होना अनिवार्य है, तो किसी के पास दो क्यों हैं? उन्होंने इस विषय पर विधान-शासन में आई विफलता को भी रेखांकित किया।

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

थाना दांदरपुर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों आशीष, उत्तम, प्रथम उर्फ मनु और निक्की के खिलाफ मारपीट और चोटी काटने पर गिरफ्तार की कार्रवाई की। साथ ही कथावाचकों के विरुद्ध छेड़छाड़, पहचान छिपाने, धोखाधड़ी, और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों में भी FIR दर्ज की गई। जांच जारी है और पुलिस ने मामले की सीधे संज्ञान लेने की वजह से इसे कानूनी रूप दे दिया है।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 27 June 2025, 8:50 PM IST