हिंदी
जेल से बाहर आने के बाद सपा नेता आज़म खां शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे और अखिलेश यादव से मुलाकात की। उनके साथ बेटा अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान दोनों ने पुराने दिनों को याद किया। यहां पढ़ें मुलाकात के बाद क्या बोले आजम खां
सपा नेता आजम खां और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (सोर्स- एक्स, अखिलेश यादव)
Lucknow: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खां शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। यह जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात रही। इस दौरान आज़म के बेटे अब्दुल्ला आज़म भी मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, “न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।” अखिलेश के इस पोस्ट ने सपा समर्थकों में उत्साह और सियासी हलचल दोनों को बढ़ा दिया।
न जाने कितनी यादें संग ले आए
जब वो आज हमारे घर पर आए!ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है। pic.twitter.com/hPr56uCLFB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2025
Bihar Election 2025: जब अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की अचानक हुई मुलाकात, जानिये क्या हुआ?
आजम खां गुरुवार देर रात लखनऊ पहुंचे और एक होटल में ठहरे। उन्होंने सपा नेताओं से मुलाकात की और कई पुराने साथियों से बातचीत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है, फिर भी मुझे भूमाफिया घोषित किया जा रहा है।”
सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां जेल से बाहर आने के बाद पहली बार लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास में मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। अखिलेश यादव ने मुलाकात की तस्वीरें X पर साझा कीं।@yadavakhilesh @ByAzamkhan @samajwadiparty… pic.twitter.com/FsahBuAvC2
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 7, 2025
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टा वाले बयान पर भी तंज कसते हुए कहा, “हमारे यहां तो कट्टे बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे कमांडो मिले हैं।”
आज़म खां की लखनऊ यात्रा को पूरी तरह गुप्त रखा गया था। उनके होटल पहुंचने की जानकारी बहुत कम लोगों को थी। शुक्रवार सुबह उनके होटल में समाजवादी पार्टी के नेताओं का आना-जाना शुरू हुआ, जिसके बाद मीडिया को खबर लगी। मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी भी शामिल रहे।
आजम खां की लखनऊ एंट्री से सपा में सियासी सरगर्मी तेज (सोर्स- एक्स, अखिलेश यादव)
Bihar Election 2025: समस्तीपुर में गरजे अखिलेश यादव, बीजेपी को दिया कड़ा संदेश; पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ प्रवास के दौरान आजम खां ने हैदर अब्बास की लिखी पुस्तक ‘सीतापुर की जेल डायरी’ का विमोचन भी किया। यह पुस्तक जेल में बिताए उनके दिनों और राजनीतिक संघर्ष पर केंद्रित बताई जा रही है। आज़म खां और अखिलेश यादव की इस मुलाकात को सपा में मेलमिलाप की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।