Agra Wedding: लड़केवालों ने रख दी ऐसी Demand, दुल्हन करती रह गयी इंतजार

उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी समारोह में हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

आगरा: दहेज की कुप्रथा ने समाज में अपनी जड़े इतनी गहरी कर दी है, कि आए दिन किसी ना किसी जिंदगी इसकी शिकार हो रही हैं। ताजा मामला जनपद के नुनिहाई से सामने आया है, जहां होटल में सगाई समारोह से पहले लड़केवालों ने फोन कर युवती के पिता से 20 लाख रुपये दहेज की मांग कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लड़की वालों ने रकम देने में असमर्थता जताई। इस पर शादी करने से इंकार कर दिया। युवक के परिजन सगाई करने नहीं आए। इस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।

वेबसाइट से रिश्ता

फतेहपुर सीकरी की रहने वाली युवती ने बताया कि उन्होंने शादी के रिश्ते के लिए एक वेबसाइट पर प्रोफाइल अपलोड की थी। इस पर टेढ़ी बगिया के राहुल सिंह से संपर्क हुआ। दोनों शादी के लिए राजी हो गए। राहुल मध्य प्रदेश की निजी बैंक में क्लर्क है। उन्होंने 12 लाख रुपये में शादी करना तय किया। रविवार को होटल में सगाई का कार्यक्रम था।

20 लाख रुपये की डिमांड

सगाई समारोह के दौरान युवती ने बताया कि परिवार के लोग पहुंच गए। मगर, राहुल और उनके परिजन नहीं आए। जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने 20 लाख रुपये दहेज की मांग की। आरोप है कि पैसे ना देने पर शादी से इंकार कर दिया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने कहा मामले को लेकर लड़कीवालों की तरफ से दहेज की मांग की तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दहेज की कुप्रथा को लेकर प्रशासन की तरफ से कानून जरुर बनाये गए है लेकिन इसका सख्ती से पालन जब तक नही होगा तब तक इस तरह के मामले सामने आते रहेंगे।

Location :