Agra Murder: आगरा में गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी, युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2025, 3:48 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र में शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार देर रात तीन हमलावरों ने वहां काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को गोलीबारी के दौरान बचाने आए दूसरे युवक पर भी फायरिंग कर घायल कर दिया। इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस वारदात को शिल्पग्राम के निकट स्थित शाहिद अली के रेस्टोरेंट पर बुधवार रात करीब बारह बजे अंजाम दिया गया। रेस्टोरेंट में शाहिद अली का रिश्तेदार नुनिहाई निवासी 27 वर्षीय गुलफाम काम करता था।

रोज की तरह बुघवार रात को भी रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी। गुलफाम अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक्टिवा सवार तीन हमलावर आए। उन्होंने एक्टिवा रेस्टोरेंट से थोड़ा आगे खड़ा किया। इसके बाद वे पैदल आए और गुलफाम को गोली मार दी। गुलफाम की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुलफाम को बचाने आए हमलावरों ने पास में ही खड़े रेस्टोरेंट पर काम करने वाले एक अन्य युवक सैफ अली पर भी निशाना साधा लेकिन उसे गोली नहीं लगी। उसके छर्रे लग गए जिससे वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद शाहिद और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।

हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस कारणों को जानने और हत्यारों की खोजबीन में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी अरीब अहमद ने बताया हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर लिया गया हैं। एसपी ने कहा हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफतारी कर ली जाएगी।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 24 April 2025, 3:48 PM IST

Advertisement
Advertisement