

ताजनगरी आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में बदमाश
आगरा: ताजनगरी आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी हैं। ताजा मामला शनिवार रात का है जब पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। वो पुलिस को देखकर भागने लगे।
इसी बीच पुलिस पर एक बदमाश ने अचानक फायरिंग कर दी। जिसकी जवाबी पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। पकड़ा गये बदमाश की पुलिस को लूट के मामलों में तलाश थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम मेहताब बाग के पास चेकिंग कर रही थी। मोटर साइकिल पर दो युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। ये पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद फरीद नाम के बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। गोली फरीद के पैर में लगी। दोनों गिर पडे़। पुलिस ने फरीद और उसके साथी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
शुक्रवार रात में हुई थी मुठभेड़
आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खंदौली पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
घटना खंदौली इंटरचेंज के पास की है, जहाँ पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है और वह काफी समय से फरार चल रहा था।
पुलिस ने करीब 11 बजे प्रेस नोट जारी कर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा की है। आगरा पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।