‘तेरे जाने के बाद निक्की दुनिया मुझे कातिल कह रही है’: गिरफ्तारी से पहले पति विपिन का भावुक स्टेटस वायरल

निक्की की मौत के मामले में आरोपी पति विपिन भाटी ने गिरफ्तारी से पहले भावुक स्टेटस पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विपिन द्वारा मारपीट और जलने की घटना सामने आई है। मामला अब गंभीर जांच के दायरे में है और देशभर में आक्रोश का कारण बन गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 August 2025, 5:58 AM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोपी पति विपिन भाटी ने गिरफ्तारी से पहले एक भावुक सोशल मीडिया स्टेटस पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उसने लिखा, "तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था, तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया, ऐसा क्यों किया? मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है। तेरे जाने के बाद निक्की दुनिया मुझे कातिल कह रही है।" इस स्टेटस ने जहां विपिन की मानसिक स्थिति की एक झलक दी है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हिंसा से भरे वीडियो ने पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

वायरल वीडियो ने खोले घरेलू हिंसा के डरावने दृश्य

विपिन और निक्की के बीच के संबंधों की सच्चाई को उजागर करने वाले कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विपिन अपनी पत्नी निक्की के साथ मारपीट कर रहा है, उसके बाल पकड़कर उसे घसीट रहा है। दूसरे वीडियो में निक्की बुरी तरह जली हुई हालत में सीढ़ियों से नीचे गिरती नजर आती है। उसकी स्थिति बेहद नाजुक दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात, जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इन वीडियो ने न केवल इस घटना को घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का ज्वलंत उदाहरण बना दिया है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विपिन की गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस ने विपिन भाटी की तलाश शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट और वीडियो सामने आने के बाद उसे मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर केस में शामिल किया जाएगा। निक्की की मौत की प्राथमिक वजह घरेलू हिंसा और जलाकर मारने की आशंका मानी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

क्या कहते हैं निक्की के परिजन?

निक्की के परिवार वालों ने पति विपिन पर लंबे समय से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निक्की अक्सर परेशान रहती थी और कई बार उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका भी होती थी, लेकिन वह खुलकर कुछ कह नहीं पाती थी। परिजनों की मांग है कि विपिन को कड़ी सजा दी जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो।

यह मामला सिर्फ एक महिला की मौत नहीं, पूरे समाज के लिए चेतावनी है

निक्की की मौत ने फिर एक बार घरेलू हिंसा को लेकर समाज की आंखें खोल दी हैं। सोशल मीडिया पर लोग घटना को लेकर गुस्सा और दुख दोनों जता रहे हैं। हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है- "क्या निक्की की मौत टाली जा सकती थी, अगर समय रहते आवाज उठाई जाती?"

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 25 August 2025, 5:58 AM IST