कांवड़ यात्रा 2025: नेमप्लेट के बाद अब लगाना होगा फूड सेफ्टी QR कोड, जानिए क्यों

उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में शुमार कांवड़ यात्रा इस साल 11 जुलाई से शुरू हो रही है। हरिद्वार और गोमुख से जल लेने वाले कांवड़िए यूपी, हरियाणा और दिल्ली से लाखों की संख्या में यात्रा करते हैं। इस बार करीब 6 करोड़ कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 July 2025, 8:49 PM IST
google-preferred

Meerut News: कांवड़ यात्रा 2025 शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। नेम प्लेट विवाद के बीच अब होटल और ढाबों की सफाई और खाद्य गुणवत्ता को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीमों ने पूरे राज्य में कांवड़ रूट पर चल रहे ढाबों, होटलों और फूड स्टॉल्स की विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, FSDA की टीमें अब सभी पंजीकृत होटलों और ढाबों पर फूड सेफ्टी QR कोड स्टिकर लगा रही हैं। ये स्टिकर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से लिंक हैं। जिसे स्कैन करने पर किसी भी ढाबे या होटल का रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम, स्थान और मेन्यू की जानकारी तुरंत मिल जाती है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर और लखनऊ में FSDA अधिकारियों की टीमों ने कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में स्टिकर चिपकाए। मौके पर सफाई, खाद्य गुणवत्ता, और रेट लिस्ट की जांच की।

विशेष सचिव ने बताया अभियान का मकसद

FSDA की विशेष सचिव और अपर आयुक्त रेखा एस चौहान ने बताया, "सभी कांवड़ रूट्स पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित भोजन मिले। हम सभी फूड आउटलेट्स को रजिस्ट्रेशन में लाकर QR स्टिकर दे रहे हैं और साफ-सफाई सुनिश्चित करवा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि खाने-पीने की ठेला गाड़ियों तक को इस व्यवस्था में शामिल किया जा रहा है। स्टॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे साफ पानी का इस्तेमाल करें और खाने में गुणवत्ता का ध्यान रखें।

11 जुलाई से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा

उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में शुमार कांवड़ यात्रा इस साल 11 जुलाई से शुरू हो रही है। हरिद्वार और गोमुख से जल लेने वाले कांवड़िए यूपी, हरियाणा और दिल्ली से लाखों की संख्या में यात्रा करते हैं। इस बार करीब 6 करोड़ कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना है।

सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर भी सख्ती

यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद की जा रही है। मंगलवार को मेरठ कमिश्नर ऑफिस में यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अफसरों की अहम बैठक हुई, जिसमें यूपी के DGP राजीव कृष्ण और मुख्य सचिव मनोज सिंह भी मौजूद रहे।

पढ़िए DGP राजीव कृष्ण की खास बातें

DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि 11 जुलाई से कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को पर्दे से ढका जाएगा। दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन दिखेंगी नहीं। ड्रोन से पूरे कांवड़ रूट की निगरानी की जाएगी। 10 जुलाई की रात से नया ट्रैफिक प्लान लागू होगा। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एक लेन में सिर्फ कांवड़िए और दूसरी में छोटे वाहन चलेंगे।

Location : 

Published :