Site icon Hindi Dynamite News

मां को पीटने के बाद ऑन कैमरा आई हापुड़ की वंशिका, कहा- मैं सम्मान करती हूं, लेकिन…

हापुड़ की फेमस यूट्यूबर वंशिका और उसकी मां के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मां ने बेटी और उसके मैनेजर पर मकान हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई, जबकि वंशिका ने कैमरे के सामने आकर इसे पारिवारिक मामला बताया और कहा, “मेरी मां ने हाथ उठाया, लेकिन वो मेरी मां हैं।” पुलिस जांच में जुटी है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
मां को पीटने के बाद ऑन कैमरा आई हापुड़ की वंशिका, कहा- मैं सम्मान करती हूं, लेकिन…

Hapur: सोशल मीडिया पर मशहूर यूट्यूबर वंशिका इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां उसकी मां ने बेटी और उसके मैनेजर पर घर और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है, वहीं वंशिका ने अब कैमरे के सामने आकर अपनी मां के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है। उसने इस पूरे विवाद को “घर का मामला” बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे नेगेटिविटी न फैलाएं।

वंशिका की मां ने क्या आरोप लगाया?

मामले की शुरुआत तब हुई जब वंशिका की मां बंटी देवी ने अपनी बेटी, उसके यूट्यूब चैनल के मैनेजर हिमांशु और हिमांशु के भाई यश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक, हिमांशु ने वंशिका को अपने “जाल में फंसा लिया” और अब वह चाहता है कि वंशिका अपने माता-पिता की संपत्ति, मकान, प्लॉट और जेवर उसके नाम कर दे।

बेटी पर ही लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बंटी देवी का आरोप है कि 4 नवंबर की शाम, वंशिका हिमांशु और यश के साथ घर पहुंची और कहने लगी, “यह मकान मेरा है।” जब उन्होंने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उन्हें और उनकी दूसरी बेटी शिखा को पीटा। एफआईआर में यह भी दर्ज है कि तीनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका बनी अपने मां-बाप की दुश्मन, इतनी सी बात के लिए परिजनों को पीटा

वंशिका ने ऑन कैमरा दी सफाई

वहीं, दूसरी ओर जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वंशिका ने कैमरे के सामने आकर अपनी बात रखी। वीडियो में भावुक होते हुए उसने कहा, “देखो मेरी एक वीडियो वायरल हो रही है… आप उस वीडियो को गौर से देखिए कि मैंने हाथापाई की है या मेरी मम्मी ने। इसे घर का मामला ही रहने दें। मेरी मां ने मुझ पर हाथ उठाया, पर वो फिर भी मेरी मां हैं। आज वो मेरे खिलाफ हैं, कल फिर अपने हो जाएंगी।”

जल्द सबके सामने सच्चाई आएगी: वंशिका

वंशिका ने आगे कहा कि वह अभी चुप है क्योंकि वह अपनी मां का सम्मान करती है, लेकिन “समय आने पर सबकी सच्चाई सामने लाएगी।” उसने लोगों से अनुरोध किया कि वे परिवारिक झगड़े को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का मुद्दा न बनाएं।

चीखती रही बच्ची, भाई नोंचता था शरीर… प्राइवेट पार्ट से खून: पढ़ें फर्रुखाबाद का दिल दहलाने वाला वाक्य

जल्द होगी वंशिका से पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार FIR दर्ज होने के बाद वंशिका, हिमांशु और यश से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर वंशिका के प्रशंसक दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग उसकी मां का पक्ष ले रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह मामला पारिवारिक है और इसे बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया जाना चाहिए।

वंशिका के लाखों फॉलोअर्स

वंशिका हापुड़ की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर डांस, फैशन और व्लॉगिंग से जुड़ी सामग्री बनाती हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर 1.90 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख फॉलोअर्स हैं। परिवार का कहना है कि प्रसिद्धि मिलने के बाद वंशिका के स्वभाव में काफी बदलाव आया है, जबकि उसके समर्थक इसे “जनरेशन गैप और पारिवारिक मतभेद” का परिणाम मान रहे हैं।

Exit mobile version