हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका बनी अपने मां-बाप की दुश्मन, इतनी सी बात के लिए परिजनों को पीटा
हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका पर माता-पिता के साथ मारपीट व धमकी देने का आरोप लगा है; परिवार ने मैनेजर हिमांशु पर वंशिका की कमाई और संपत्ति पर कब्जे का भी आरोप लगाया है। घटना की FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।