खाद वितरण पर प्रशासन सख्त, खाद दुकानों पर हुई औचक छापेमारी, नोटिस जारी

जनपद में कृषकों को उनकी जोत और कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराने, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, तस्करी और टैगिंग जैसी अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन सख्त हो गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 July 2025, 8:16 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जनपद में कृषकों को उनकी जोत और कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराने, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, तस्करी और टैगिंग जैसी अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले भर में उर्वरक दुकानों की जांच अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सदर श्री जितेंद्र कुमार ने शनिवार को बागापार और झंझनपुर क्षेत्र में खाद दुकानों पर औचक छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार झंझनपुर स्थित न्यू जनता खाद भंडार और बागापार स्थित वर्मा खाद भंडार तथा एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर हुई छापेमारी के दौरान स्टॉक, बिक्री रजिस्टर, दर सूची, और संबंधित अभिलेखों की गहनता से जांच की गई। जांच में न्यू जनता खाद भंडार और वर्मा खाद भंडार में आवश्यक दस्तावेज एवं स्टॉक की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जबकि एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर में गंभीर लापरवाही उजागर हुई।

उक्त प्रतिष्ठान पर लाइसेंसधारक संतोष कुमार वर्मा अनुपस्थित मिले और उनके स्थान पर मौजूद उनके पिता द्वारा मांगे गए जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए उपजिलाधिकारी ने लाइसेंसधारक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए नियत समय में जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम दो खाद दुकानों की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच के दौरान रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर की प्रमाणिकता, कैश मेमो की आपूर्ति, पॉस मशीन के डाटा और वास्तविक स्टॉक में समानता, वैध विक्रय प्राधिकार पत्र जैसे बिंदुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।

Location : 

Published :