फतेहपुर में अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई जारी: 12 में से 7 दुकानों में गड़बड़ी, प्रशासन सख्त

फतेहपुर जिले में अवैध मीट और चिकन दुकानों के खिलाफ चल रहे प्रशासनिक अभियान के तहत आज 12 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 June 2025, 5:57 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में अवैध मीट और चिकन दुकानों के खिलाफ चल रहे प्रशासनिक अभियान का तीसरा दिन भी काफी कठोर रहा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर यह अभियान जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें अवैध संचालन पर अंकुश लगाने के लिए टीम ने 12 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई का उद्देश्य स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना है।

कई दुकानों में खाद्य सुरक्षा का उल्लंघन

टीम ने विभिन्न इलाकों में पहुंचकर इन दुकानों का गहन निरीक्षण किया। पता चला कि इन दुकानों में से सात पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 का कड़ा उल्लंघन किया गया है। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कई दुकानों ने बिना लाइसेंस के संचालन किया, स्वच्छता मानकों का उल्लंघन किया और जानवरों के काटने की प्रक्रिया नियमों के विपरीत की जा रही थी।

प्रमुख दुकानों का नाम और उल्लंघन 

निरीक्षण में पाए गए दुकानों में एफसीआई गोदाम के सामने स्थित **कल्लू चिकन शॉप**, रामगंज पक्का तालाब का मुस्ताक अहमद चिकन शॉप, अहमदगंज का nइमरान कुरैशी चिकन शॉप, खागा गांधी पार्क के सामने मरहूम अली हसन कुरैशी मटन चिकन शॉप, खागा पुराना बस स्टॉप पर कुरैशी मटन चिकन शॉप, सुजरही में संजय चिकन शॉप और आरिफ चिकन एवं मटन शॉप शामिल हैं। इन सभी दुकानों में बिना लाइसेंस संचालन, स्वच्छता का अभाव, बिना ढके मांस की बिक्री और जानवरों की अनावश्यक बलि जैसे गंभीर आरोप पाए गए हैं। इन उल्लंघनों के आधार पर संबंधित दुकानों पर विधिक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है।

टीम का नेतृत्व और दुकानदारों को चेतावनी

निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव, सिद्धार्थ कुमार और दिनेश चंद्र मौजूद रहे। उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पाई गई, तो उन दुकानों को सख्त कार्रवाई के तहत सील कर दिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। दुकानदारों को साफ कहा गया कि नियमों का पालन करें, तभी उनका व्यवसाय सुरक्षित रहेगा।

प्रशासन की सख्ती से हड़कंप मचा

प्रशासन की इस सख्ती से अवैध मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि अवैध कारोबार पर भी रोक लगेगी। लोगों का मानना है कि यह कार्रवाई गंभीर स्वास्थ्य खतरों को रोकने में सहायक होगी, साथ ही बाजार में स्वच्छता और नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा

Location : 

Published :