

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर तेंदू गांव के पास यह हादसा हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान पिंटू कोल (30 वर्ष) पुत्र सुकालू, निवासी नागनाथ हरैया और उसके मित्र करीमन (28 वर्ष) पुत्र पप्पू, निवासी तकिया के रूप में हुई है। दोनों युवक सोमवार रात तेंदू पुल के पास स्थित एक मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी हाइवा ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)
हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक और वाहन की स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जैसे ही परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना मिली, वे बेसुध हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। अपने जिगर के टुकड़ों को खोने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और अन्य परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। गांव में शोक की लहर फैल गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात के समय भारी वाहन अक्सर सड़क किनारे खड़े रहते हैं और रोशनी की व्यवस्था भी ठीक नहीं होती, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और अंधेरे स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।