Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र के म्योरपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो से उतर रही महिला और बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 September 2025, 12:32 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर-मूर्धवा मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खैराही गांव के पास करीब रात 8:00 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने पहले ऑटो से उतर रही महिला को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान और हालत

हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान राम प्रसाद (50 वर्ष) पुत्र खतुरी, हीरा सिंह (35 वर्ष) पुत्र अर्जुन, खतवारू (60 वर्ष) पुत्र सुखई – तीनों निवासी रासपहरी गांव, और शाहिदा खातून (30 वर्ष) पत्नी शमसुद्दीन, निवासी खैराही गांव के रूप में हुई है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लालकुआं में नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 128 पाउच कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अस्पताल में भर्ती, जिला अस्पताल रेफर

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 102 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चारों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया।

पिकअप चालक फरार, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद म्योरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। फिलहाल मामले की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Crime News: लालकुआं में अवैध शराब बिक्री का पर्दाफाश, सरकारी ठेके का सेल्समैन गिरफ्तार

रिश्तेदारी में जा रहे थे बाइक सवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक सवार रासपहरी गांव से झारो गांव में किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। उसी दौरान रेणुकूट की दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने पहले ऑटो से उतर रही महिला को धक्का मारा और फिर बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सभी बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क सुरक्षा के उपायों को बेहतर बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 21 September 2025, 12:32 PM IST