

यूपी के मिर्जापुर जनपद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां जाइलो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, 18 घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा सबेसर गांव के सामने उस समय हुआ जब तेज रफ्तार जायलो कार, एक लूना मोपेड को बचाने की कोशिश में सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में लूना सवार बुजुर्ग भी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर 71 वर्षीय गौरी शंकर जैसवार, जो रेलवे के सेवानिवृत्त सीनियर टेक्नीशियन थे, की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र से एक पिकअप वाहन में सवार करीब 10 लोग चुनार से दवा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कछवां से चुनार की ओर आ रही जायलो कार, जो तेज रफ्तार में थी, ने सामने अचानक आई लूना को बचाने की कोशिश में संतुलन खो दिया और पिकअप से जा टकराई। इस टक्कर में लूना भी चपेट में आ गई और उस पर सवार गौरी शंकर जैसवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
मृतक की पहचान गौरी शंकर (71), निवासी बिदापुर गांव, थाना कछवां के रूप में हुई है। वे भारतीय रेलवे से सीनियर टेक्नीशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पिकअप सवार घायल लोगों में- पुष्पा सोनी (गोपीगंज, भदोही), शिताबी पत्नी लल्लू, राजेश पुत्र लल्लू, मीना पत्नी संतोष कुमार, इसरावती पत्नी नारायण, फुलेरा देवी पत्नी देवनारायण बिंद, नगीना देवी पत्नी हेमंत, सीता पत्नी विजयभान, रीना पत्नी महेंद्र, निर्मला पत्नी राम अवध शामिल हैं।
इनमें से पांच घायलों को जिनमें- खिताबी देवी, इसरावती, पुष्पा देवी, नगीना देवी और राजेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जायलो कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से चार घायल हुए हैं। ये सभी गोपालपुर निवासी हैं और एक शादी में शामिल होने जलालपुर गांव जा रहे थे। घायल हुए लोगों में-
इरफान पुत्र मुख्तार (गंभीर रूप से घायल), मुशकियावन पुत्र शहाबुद्दीन, जयबुननिशा पत्नी शाहिद और बबलू इन सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कछवां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि दोनों वाहन तेज गति में थे, और सड़क पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।