

बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के मीरापुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेंथा ऑयल की पेराई के दौरान टंकी फटने से मां और बेटा बुरी तरह झुलस गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी में अचानक तेज धमाके की गूंज
बाराबंकी: बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के मीरापुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेंथा ऑयल की पेराई के दौरान टंकी फटने से मां और बेटा बुरी तरह झुलस गए। यह दर्दनाक हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब गांव की एक महिला सुमन (30) अपने 12 वर्षीय बेटे आदित्य के साथ मेंथा टंकी की निगरानी कर रही थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मेंथा ऑयल की टंकी में अचानक तेज धमाका हुआ और उबलता हुआ गर्म पानी व भाप दोनों के शरीर पर गिर पड़ा। हादसे में आदित्य लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस गया, जबकि मां सुमन भी 60 प्रतिशत तक जल गईं। टंकी फटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और दोनों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरौली गौसपुर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बदोसराय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हादसा कैसे हुआ, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है, लेकिन माना जा रहा है कि टंकी का प्रेशर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ।
सुमन के ससुर हनुमान ने बताया कि कुछ समय पहले तक वह भी मौके पर मौजूद थे। जैसे ही टंकी से मेंथा ऑयल निकलने लगा, वह वहां से लौट गए। इसके कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और रिश्तेदार सदमे में हैं।
बाराबंकी जनपद में इस समय मेंथा ऑयल का सीजन चल रहा है और पेराई का काम जोरों पर है। लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी एक बड़ा खतरा बनती जा रही है। प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।