गोरखपुर में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से युवक की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश आई सामने, गांव में दहशत का माहौल

गोरखपुर के इटौरा गांव में दो बाइक सवारों ने युवक को कुल्हाड़ी से मार डाला। पुरानी रंजिश को वजह बताया गया, गांव में दहशत और परिजनों में आक्रोश।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 July 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में गुरुवार दोपहर सवा एक बजे ऐसी चीखें गूंजी कि पूरा गांव दहल उठा। बाइक सवार दो युवकों ने गांव के ही अनिल यादव (32 वर्ष) को दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला। खून से लथपथ सड़क पर गिरे अनिल की आंखें खुली रह गईं, मगर उसकी सांसें थम चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान अनिल यादव पुत्र स्व. रामा यादव, निवासी गजारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल यादव अपने गांव के पास किसी कार्य से जा रहे थे, तभी बाइक पर आए दो युवक उनका पीछा करने लगे। रास्ते में रोककर पहले धक्का दिया और फिर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

अनिल जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे, लेकिन हमलावरों ने दौड़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही बांसगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अनिल ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसएचओ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मृतक अनिल यादव का अपने पट्टीदार सोहन यादव और मोहन यादव से पशु छोड़ने के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इसी विवाद में पुरानी रंजिश बढ़ी और आज विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।

गांव में इस हत्याकांड के बाद भय और गुस्से का माहौल है। मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त में लापरवाही और पुराने विवादों को नजरअंदाज करने की वजह से यह घटना हुई।

इस निर्मम हत्या ने गोरखपुर में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :