Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी राधा देवी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गोरखपुर के खोराबार में पुरानी रंजिश के चलते राधा देवी ने दो भाइयों पर हमला किया, एक की मौत, दूसरा घायल। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Gorakhpur News: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी राधा देवी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 11 जुलाई 2025 को राधा देवी, पत्नी नौमिनाथ गुप्ता उर्फ चैतू, निवासिनी जंगल सिकरी, रामबरन टोला, खोराबार ने पुरानी रंजिश के चलते वादी के दो बेटों पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया।

इस हमले में वादी के बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के आधार पर थाना खोराबार में मुकदमा संख्या 473/2025, धारा 191(2), 109, और 103(1) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। म0उ0नि0 हिमांशी पाण्डेय, हे0का0 मिथिलेश राय, और का0 सुरेंद्र भास्कर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की सक्रियता का परिचय
यह गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्ती और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है, और  गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना भी की ज रही है। अपराधियो ओर अंकुश लग सकेगा ,फरहल घटना घटना चर्चा का विषय बन चुका था ,जिसका पर्दाफान्स पुलिस ने कर दिया है।

Exit mobile version