चाइनीज मांझे की चपेट में आकर हुआ भीषण हादसा, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक हुआ युवक के साथ दर्दनाक हादसा, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 15 June 2025, 9:32 PM IST
google-preferred

हापुड़: जनपद में चाइनीज मांझे की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। धड़ल्ले से मांझे को बेचा जा रहा है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो जाते है। ऐसा ही एक मामला रविवार की देर शाम को सामने आया है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगोें ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली पिलखुवा के मोहल्ला महादेव राणा पट्टी निवासी रुद्र तोमर रविवार की देर शाम को बाइक से सवार होकर दूध लेने के लिए गांव जटपुरा में गया था। वापस आने के दौरान चाइनीज मांझे से उसका कान काट गया और बाइक से सड़क पर गिर घायल हो गया।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

जनपद में चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए लोगों ने मांग उठाई है और मांझे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ कठोर कार्रवाई होने के बाद भी बाजारों में मांझे को धड़ल्ले से चोरी छिपे बेचा जा रहा है। जो काफी नुकसान दायक है। मांझे की चपेट में आकर किसी की मौत भी हो सकती है।

कुछ दिन पूर्व की थी पुलिस ने कार्रवाई

चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई की थी। आरोपी दुकानदार मोहल्ला किशनपुरा निवासी दीपक सैनी के कब्जे से पुलिस ने पांच छोटी और तीन बड़ी चरखियों को बरामद किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

दिल्ली से आ रहा मांझा

लोगों का कहना है कि दिल्ली से चाइनीज मांझा लाकर जनपद में बेचा जा रहा है। उनकी मांग है कि प्रशासन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करे। जिससे एक बड़ी घटना घटित न हो सके। लोगों के मन में मांझा को लेकर डर का माहौल है। जिसकी वजह से ऐसी मांग की है।

क्या कहते है एसडीएम

एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कोई भी मांझा बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :