हिंदी
रायबरेली में शुक्रवार को मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर युवक की मौत और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत की।
रायबरेली में गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत
Raebareli: रायबरेली में शुक्रवार को मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर युवक की मौत और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालिन का पुरवा गांव का है। जानकारी के अनुसार राममिलन पुत्र स्वर्गीय राम अवतार मोटरसाइकिल चला कर पैर में पट्टी बंधवाने के लिए सुनील कुमार के कमला मेडिकल स्टोर भवानीगढ़ चौराहा गए हुए थे। मेडिकल स्टोर संचालक सुनील कुमार ने राममिलन पर इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी है। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जब मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो राममिलन के मुंह से झाग निकल रहा था।
रायबरेली कोर्ट में पेश हुए सोमनाथ भारती, बोले- कोर्ट ने मुझे कभी फरार घोषित नहीं किया
इसके बाद परिजनों के द्वारा मरीज को आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद करके मौके से फरार हो गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपी है। जिलाधिकारी ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
शीला रावत ने बताया कि उनके पति राम मिलन कमल मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए थे। 15 दिन पहले वह अपनी गाड़ी से गिरे थे। वहां वह ड्रेसिंग के लिए गए थे। जब ड्रेसिंग व दवा उसी मेडिकल पर होती है। न जाने मेडिकल स्टोर वाले ने कौन सा इंजेक्शन लगाया जिससे उनके नाक से पानी और मुंह से झाग निकलने लगा। हमारे परिवार के लोग उन्हें दौड़कर सरकारी अस्पताल ले गए।
रास्ते में जाते हुए उनकी मौत हो गई। उसके घर वाले मेडिकल स्टोर के पास लेकर आए। सीसीटीवी चेक कराया उन्होंने वह कैमरा हटवा दिया था जो ड्रेसिंग की थी वह भी कैमरे में नहीं आया। पूरा सिस्टम हटा दिया गया। हम लोग की कोई सुनवाई नहीं हो रही। शिवगढ़ थाने में जब हम गए तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई
UP News: रायबरेली में 318 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न, जानें पूरी खबर
पुलिस ने कहा कि जब तक विसरा रिपोर्ट नहीं आती है। कोई कार्रवाई नहीं होगी। हमें न्याय नहीं मिल रहा है। हमें न्याय चाहिए हमारे तीन-तीन बच्चे हैं उनको लेकर हम कहां जाएं।