ज्ञानदा बाल मंदिर विद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 274 बच्चों की हुई जांच

आधुनिक रेल डिब्बा कारख़ाना (आरेडिका), रायबरेली द्वारा बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच और जागरूकता के उद्देश्य से ज्ञानदा बाल मंदिर विद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 22 और 23 जुलाई 2025 को किया गया।

Raebareli: आधुनिक रेल डिब्बा कारख़ाना (आरेडिका), रायबरेली द्वारा बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच और जागरूकता के उद्देश्य से ज्ञानदा बाल मंदिर विद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 22 और 23 जुलाई 2025 को किया गया। इस शिविर का आयोजन आरेडिका चिकित्सालय के तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की प्रारंभिक स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,   मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पी.एन. तिवारी ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 274 बच्चों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई। इस जांच में शारीरिक, मानसिक, दंत और पोषण संबंधित परीक्षण प्रमुख रूप से शामिल थे। शिविर में तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की विभिन्न स्वास्थ्य आवश्यकताओं की बारीकी से जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह प्रदान की।

मंडल चिकित्सा अधिकारी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार ने बच्चों की शारीरिक और मानसिक स्थिति का निरीक्षण करते हुए उनके विकास के विभिन्न पहलुओं की जांच की। उन्होंने बताया कि बचपन में ही किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक समस्या की पहचान और उसका समाधान बेहद आवश्यक होता है, जिससे भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके।

दंत चिकित्सक डॉ. आकांक्षा ने बच्चों के दांतों की स्थिति, मौखिक स्वच्छता और सामान्य दंत रोगों की पहचान की। उन्होंने बच्चों को दांतों की देखभाल संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए और बताया कि नियमित ब्रश करना, मीठे खाद्य पदार्थों से बचाव और समय-समय पर दंत परीक्षण बहुत जरूरी है।

आहार विशेषज्ञ डॉ. भूमिका सिंह ने बच्चों की ऊंचाई, वजन, उम्र और पोषण स्तर के आधार पर उनका पोषण मूल्यांकन किया और प्रत्येक बच्चे के लिए एक उपयुक्त डाइट चार्ट भी तैयार किया। उन्होंने संतुलित आहार, मौसमी फलों, हरी सब्जियों और उचित पानी सेवन पर विशेष जोर दिया।

आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने इस शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों को स्वच्छता, पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना संगठन का मुख्य लक्ष्य है। यह पहल बच्चों को स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शिविर के दौरान आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, विद्यालय की शिक्षिकाएं, चिकित्सालय के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की सेवा में समर्पित भाव से भाग लिया, जिससे यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पूर्ण रूप से सफल और प्रभावशाली सिद्ध हुआ।

इस पहल से न केवल बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों की देखभाल में नई दिशा मिली।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 July 2025, 8:05 PM IST