यूपी के गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के फांसी लगाकर की खुदकुशी का मामला सामने आया है। वारदात से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Gorakhpur: थाना खजनी क्षेत्र के हल्का नंबर एक अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम भगवानपुर निवासी सौरभ कुमार कनौजिया पुत्र जंगी प्रसाद की भांजी सुषमा कनौजिया (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सुषमा पुत्री संजय कनौजिया, थाना सिकरीगंज क्षेत्र के कटका गांव की निवासी थी, जो बचपन से ही अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सुषमा ने पिछले वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और वर्तमान में NEET जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पढ़ाई में होनहार बताई जा रही सुषमा के इस कदम से परिजन ही नहीं, बल्कि ग्रामीण भी स्तब्ध हैं।
गोरखपुर में महिला समूह से करोड़ों की धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह घर के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों के लिए निकल गए थे। मृतका की नानी भी अपने बेटे की दुकान पर चली गई थीं। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान सुषमा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ समय बाद जब नानी दुकान से घर लौटीं, तो उन्होंने सुषमा को फंदे से लटका देखा। यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अपने बेटों को सूचना दी, जिसके बाद मृतका के माता-पिता को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घर में मातम छा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना खजनी पुलिस सक्रिय हुई। हल्का प्रभारी एवं महिला उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचीं और नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुषमा स्वभाव से शांत और पढ़ाई में गंभीर थी। किसी प्रकार के तनाव या पारिवारिक विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में NEET जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के दबाव को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि पुलिस इस संबंध में कोई ठोस निष्कर्ष निकालने से बच रही है।
गोरखपुर में शराब की लत ने ली जान, फंदे से लटका मिला शव, पत्नी से था विवाद
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर युवाओं पर बढ़ते मानसिक दबाव और उनकी मन:स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।