क्या बीती होगी उस मां पर, जिसकी डांट से नाराज होकर बेटे ने छोड़ी दुनिया, बुलंदशहर की यह खबर कर देगी आपकी आंखें नम

यहां एक 14 वर्षीय किशोर ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 May 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जिले के चोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव दाउदपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय किशोर ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला उस समय का है। जब घर में किसी बात को लेकर मां ने अपने बेटे को डांटा। बच्चे की मां का आरोप है कि उसने बेटे को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बात न मानते हुए गुस्से में आ गया। नाराज होकर उसने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा बनाकर खुद को लटकाया।

फंदे पर लटका देखे तो चीख-पुकार मच गई

मौके पर आसपास के लोग जब बच्चे को फंदे पर लटका देखे तो तुरंत ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत ही मौके पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पारिवारिक तनाव या किसी अन्य कारण से बच्चे ने यह कदम उठाया हो सकता है।

पुलिस का बयान

सीओ चोला क्षेत्र ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बच्चे के परिवार से भी बात की जा रही है। जिससे सच्चाई का पता चल सके।"

क्या बीत रही होगी परिवार पर

वहीं, इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वह खुद को कोश नहीं रही, क्योंकि उनको लगता है कि उनकी वजह से उनके बेटे ने दुनिया छोड़ दी। इसके अलावा बच्चे के पिता का भी बुरा हाल है, क्योंकि कोई बाप नहीं चाहता कि उसके कंधे पर उसके बेटे की लाश श्मशान तक जाए। शायद ही कभी इनका परिवार इस सदमे से बाहर आ पाए। देश में काफी तेजी के साथ आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो एक बड़ा चिंता विषय है।

Location : 

Published :