गोरखपुर में सनसनी, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

शाहपुर थाना क्षेत्र के मोती का पोखरा इलाके में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विशाल समवेल पुत्र गुडविन समवेल, निवासी मोती का पोखरा, थाना शाहपुर के रूप में हुई है

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 2:50 PM IST

Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र के मोती का पोखरा इलाके में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विशाल समवेल पुत्र गुडविन समवेल, निवासी मोती का पोखरा, थाना शाहपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल समवेल का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने जब उसे इस हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई और माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना पर शाहपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मौके की गहन जांच-पड़ताल की और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

कॉर्बेट क्षेत्र में Christmas की धूम, पर्यटकों से गुलजार रहे रामनगर और आसपास के रिसॉर्ट्स

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के संघर्ष या बाहरी हस्तक्षेप के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। परिजनों से युवक के मानसिक तनाव, पारिवारिक स्थिति और हाल के दिनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना के बाद मोती का पोखरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदार बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विशाल सामान्य स्वभाव का युवक था, जिससे इस तरह के कदम की किसी को आशंका नहीं थी।

Raebareli News: रायबरेली में सिस्टम पर सवाल, डीएम पेशकार के खिलाफ प्रदर्शन

शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और युवाओं में आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और हर तथ्य को खंगाला जा रहा

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 December 2025, 2:50 PM IST