बलरामपुर में शिक्षक शिक्षा पर नया नजरिया, सेमिनार में नई तकनीक पर चर्चा

बलरामपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को शिक्षक-शिक्षा में बदलाव विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिपुरारी पूजन ने किया। नोडल प्रवक्ता राज कुमार ने सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 12:03 AM IST

Balrampur: तेजी से बदलती दुनिया में शिक्षा और शिक्षक की भूमिका भी लगातार नए रूप में सामने आ रही है। किताबों और ब्लैकबोर्ड तक सीमित रही पढ़ाई अब स्मार्ट क्लास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल टूल्स तक पहुंच चुकी है। इन्हीं बदलावों को समझने और उन्हें शिक्षक शिक्षा से जोड़ने के मकसद से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शिक्षा जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने शिक्षक-शिक्षा में आए बदलावों पर गहन चर्चा की।

एक दिवसीय सेमिनार

यह सेमिनार उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के आदेश के क्रम में आयोजित किया गया। डायट प्राचार्य मृदुला आनंद के निर्देशन में संपन्न हुआ। सेमिनार का विषय शिक्षक-शिक्षा में बदलाव रखा गया था। जिसमें वर्तमान समय की जरूरतों के अनुसार शिक्षकों की भूमिका, प्रशिक्षण और तकनीकी ज्ञान पर फोकस किया गया।

बलरामपुर में शिक्षक शिक्षा पर नया नजरिया, सेमिनार में नई तकनीक और नीति पर चर्चा

परंपरागत से आधुनिक शिक्षा पर व्याख्यान

सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र ने शिक्षक शिक्षा में आए व्यापक बदलावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने परंपरागत शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अंतर को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक मार्गदर्शक और प्रेरक की भूमिका में है। बदलते समय के साथ शिक्षक को खुद को अपडेट करना बेहद जरूरी है।

नई शिक्षा नीति पर चर्चा

डॉ. राम रहीश, असिस्टेंट प्रोफेसर, ने शिक्षक शिक्षा में बदलाव के तकनीकी पक्ष पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने आईसीटी, स्मार्ट क्लास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बीआर और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हुए बदलावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति शिक्षकों को नवाचार, रचनात्मकता और तकनीक से जोड़ने पर जोर देती है। जिससे छात्रों को बेहतर सीखने का माहौल मिल सके।

सेमिनार का संचालन और सहभागिता

सेमिनार की रूपरेखा नोडल प्रवक्ता राज कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. त्रिपुरारी पूजन ने किया। समापन सत्र में डायट प्रवक्ता विजय कुमार ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस सेमिनार में जनपद बलरामपुर के एआरपी ने सक्रिय सहभागिता की और शिक्षण अनुभव साझा किए।

बलरामपुर में नगर पालिका का बड़ा फैसला, अतिक्रमण हटाने से पहले अल्टीमेटम

आयोजन में रहा सभी का सहयोग

सेमिनार के सफल आयोजन में डायट प्रवक्ता रेखा देवी, डॉ. अब्दुल सहित डायट के समस्त प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतिभागियों ने इस सेमिनार को ज्ञानवर्धक और समय की जरूरत के अनुरूप बताया।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 27 December 2025, 12:03 AM IST