बच्चों और किशोर युवाओं के बीच पॉपुलर हुआ स्मार्ट पुस्तकालय, जानें पूरी डिटेल
अरूणाचल प्रदेश के मियाव में कागो पुलो, अंश जायसवाल और उनके मित्रों के लिए पहले पढ़ाई कभी इतना रोचक नहीं रही ।अब उनके जैसे बच्चे, किशोर एवं युवा खुबसूरत एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों वाले नये स्मार्ट पुस्तकालय में पहुंच रहे हैं।